
अगली सुबह,,
सुबह की पहली किरणें खिड़की से झांक रही, जिससे कुछ देर पहले लगे नींद में भी खल्ल पड़ गया,,पारो की नींद झटके से खुल गयी, वो झटके से सिर घुमा कर अपने पीछे देखि, लेकिन वहाँ कोई नहीं था,, उसका बड़ा का bed खाली, बिना सिलवट के साथ, इसका मतलब bed के दूसरे तरफ जहाँ अर्जुन सोता था वहाँ कोई नहीं सोया था,,उसके हाथ धीरे से उठ कर खाली जगह पर गए,

Write a comment ...