
अब आगे 👉
पारो के विदाई अपने मां के घर से हो गई,,और वह एक ऐसे इंसान के साथ गाड़ी में बैठकर विदा हुई जिनको जानती तक नहीं थी,, बस इतना पता था कि कुछ देर पहले उसका पति बन गया है जिसके साथ उसे अब जिंदगी भर रहना है उसी के पनाह में रहमों करम पर वह अपनी जिंदगी जीएगी,, जो लड़की आज तक एक लड़के को नजर उठाकर नहीं देखी है जो केवल अपनी मां के सीने में सिर लगाकर सोई थी वह अब एक मर्द के कमरे में रहेगी, बहुत कुछ बदल गया उस मासूम की जिंदगी मे जिन्हे हजम करना बहुत मुश्किल था।

Write a comment ...