
अब आगे👉
पारो के घूंघट को अर्जुन बिना किसी हिचकिचाहट के उठाकर उसके मासूम छोटे प्यारे चेहरे को अपनी गहरी नजर से घूर कर देखने लगा उसकी आंखों में अलग से चमक आकर चले गए जब उसने उसके खूबसूरत चेहरे को देखा,,, शायद उसका दिल यह कहने पर मजबूर हो गया था कि उसकी पत्नी बहुत ही सुंदर है तारीफे काबिल है लेकिन वह तारीफ करने का जहमत नहीं किया,,

Write a comment ...