
अब आगे 👉
उस दिन को बीते हुऐ महीने हो गए थे और आज अनु की शादी का दिन आ गया है। अनु का परिवार मध्यम वर्गीय परिवार से है, उसके घर के बाहर एक बहुत बड़ा मैदान था। जहां आस पास के लोग शादी का टेंट लगाते थे,उसका भी वोही लगा था ,बाहर मेहमान की खाने की व्यवथा थी, और घर के अंदर फेरे के लिए, घर में चारो तरफ बस हसी ठिठौली चल रही थी,बच्चे इधर से उधर पुरे घर में दौड़ भाग रहे थे औरतें भी सजने संवरने में लगी थी। तो एक कमरे में दुल्हन को भी तैयार किया जा रहा था। बरात आने वाली थी, तो मंडप को,,घर के आंगन में गेंदे और तरह की फूलों से खुसूरती से सजाया गया था । बहुत दिन से शादी की रस्में होते हुए आज आखिर में अनु के जाने के दिन आ गए थे ।

Write a comment ...