
कहा जाओगी भाग कर ? अभी मुझे अपना इनाम भी तो चाहिए, और तुम्हें सजा भी तो देना हैं। वह ठंडे लहजे में कहा कि अनु की जान हलक में अटक गई, फिर से कमर पर हाथ महसूस कर सांस रोक लि थीं। उसे लग रहा था कि वह एक शिकार के पंजे में कैद हो गई।
"कहा भागे जा रही हों, हम्मम्म ?" शिव कर्कश आवाज में पूछा।

Write a comment ...