
अब आगे 👉
शिव के आँखें में खून उबाल मारने लगे , वह अपने सामने बैठे हुए आदमी को इतने खतरनाक तरीके से घूर रहा था, मानो आँखें से ही जान से मार देगा। उसी के घर में आकर उसी की घर की इज्जत को देख रहा था , शिव ठाकुर की आन बान और शान को देख रहा था। जिस पर शिव किसी की नजर बर्दास्त नहीं कर सकता, वो लड़का यानि वीर लगातार अपनी आँखें सेके जा रहा था। बिना ये जाने कि जो वह कर रहा है, उसके लिए मौत भी नसीब नहीं होगी अगर वह मरना भी चाहेगा तो।

Write a comment ...